Every year, Children's Day is celebrated on November 14th, which happens to be the birthday of India's first Prime Minister, Jawaharlal Nehru. Known for his affection towards children, Nehru believed that children are the true wealth of a nation, and his legacy continues to inspire this special day dedicated to honouring the rights and well-being of children
Kargil Vijay Diwas:
Kargil Vijay Diwas 2024, 26th July: कारगिल विजय दिवस क्यों मनाते हैं? 26 जुलाई को क्या हुआ था? कारगिल युद्ध क्या था, कैसा था? ऑपरेशन विजय क्या था? ऐसे कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब हर एक भारतीय को जरूर पता होने चाहिए। जानिए भारत पाकिस्तान के बीच हुए सबसे खतरनाक Kargil War
Kargil Code Name: कारगिल युद्ध का कोड नेम क्या था?
1999 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कारगिल सेक्टर से पाकिस्तानियों को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना की कार्यवाही को 'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) नाम दिया गया था। वहीं, कारगिल वॉर में टोलोलिंग टॉप को कब्जे से छुड़ाने गई भारतीय सेना को तीन टुकड़ियों में बांटा गया था। इन्हें नाम दिए गए थे- अभिमन्यु, भीम और अर्जुन। (Photo- Indian Army Instagram)
26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस क्यों मनाते हैं?
भारत के लिए 26 जुलाई, 1999 की तारीख बेहद खास है। यही वो तारीख है जब भारतीय सेना के वीर जवानों ने टाइगर हिल, प्वाइंट 4875, प्वाइंट 5140 समेत सभी पहाड़ी चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद करा कर कारगिल युद्ध जीत लिया था। ये तारीख भारत की पाकिस्तान पर जीत और हमारे जवानों की बहादुरी की गाथाओं का प्रतीक है।
To watch live Click below👇
Courtesy video : Aaj TakCourtesy article: Navbharat Times